रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल, उप्र:।।
सहारनपुर (नकुड)।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकुड में आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं उनके सुपरवाइजर की कार्य के प्रति प्रेरणा के मानकों का अध्ययन कराया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों से गूगल फॉर्म पर उपलब्ध एक चेक लिस्ट के माध्यम से आकलन किया गया।जिससे उनका कार्य, एवं साथी, सुपरवाइजर आदि के प्रति रुझान का पता चल सके एवं कार्य की गुणवत्ता को सुधारा जा सके।
इस कार्यक्रम में मंडलीय स्वास्थ कोर्डिनेटर मोहन लाल शर्मा, राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं सहायक आचार्य डॉ गगन गर्ग, रामकुमार ब्लॉक कम्युनिस्ट प्रोसेस मैनेजर पुष्पेंद्र, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आदि उपस्थित रहे एवं सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स से जानकारी साझा की गई।
जिसके आधार पर सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स की कार्यशैली में सुधार लाने के लिए पॉलिसी मेकिंग में सहायता मिलेगी।