हरियाणा डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं। वह थोड़ी देर में पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। इसके साथ सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी को पराली से बनी उनकी तस्वीर भेंट की। सेक्टर 13-17 में दशहरा ग्राउंड में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
लाइव अपडेट
- पानीपत में पधारने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
- सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2015 में इसी ऐतिहासिक धरती से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की नींव रखी थी। इसी निरंतर प्रयास में आप इस पवित्र धरती से देश की महिलाओं को ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करके एक और उपहार देने जा रहे हैं।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। 13 जिलों के SP, 40 DSP और करीब साढ़े 3 हजार पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 58 नाके लगाए गए हैं। पंडाल के एंट्री गेट पर 42 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। कुछ स्कूल भी बंद किए गए हैं।बता दें 22 जनवरी 2015 को पीएम मोदी ने पानीपत से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की शुरूआत की थी। उस समय हरियाणा में लिंग अनुपात 837 था, जो अब बढ़कर 923 तक पहुंच चुका है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि एक हजार लड़कों पर 950 लड़कियों का लिंग अनुपात हो।