Saturday , September 28 2024
Breaking News

मान सरकार की बस सुविधा छात्रों के जीवन में लाई साकारात्मक बदलाव : हरजोत बैंस

मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा छात्रों की सुविधा और स्कूल ड्रॉपआउट को कम करने के उद्देश्य से पंजाब के सरकारी स्कूलों के लिए शुरू की गई बस सेवा ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। इस संबंध में जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री स.हरजोत सिंह बैंस ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लगभग 200 स्कूलों में बस सेवा शुरू की गई है, जिनमें से 118 स्कूल ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस१ हैं। इन स्कूलों के 10,448 छात्रों, जिनमें 7,698 लड़कियां और 2,740 लडक़े शामिल हैं, को परिवहन सुविधा प्रदान की गई है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य की 4,304 छात्राएं 10 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं, जबकि 1,002 छात्राएं 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर रही हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा लाभ फिरोजपुर जिले के जीरा स्थित एस.जी.आर.एम. गल्र्स स्कूल की 712 छात्राओं को मिला है। इसके बाद, बठिंडा के माल रोड स्थित सरकारी स्कूल की 645 लड़कियां, नेहरू गार्डन गल्र्स स्कूल, जालंधर की 466 लड़कियां, कोटकपूरा की 399, सरकारी कन्या स्कूल, आनंदपुर साहिब की 300 छात्राएं, और फतेहगढ़ साहिब के कन्या स्कूल, गोबिंदगढ़ की 200 छात्राएं इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से छात्रों के बीच स्कूल छोडऩे की प्रवृत्ति में भी कमी आई है और पंजाब सरकार धीरे-धीरे इस सेवा का विस्तार कर रही है।