वेस्टइंडीड के दिग्गज ऑफ स्पिनर क्लाइड बट्स का निधन को गया है। गुयाना के पूर्व कप्तान और वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर की शुक्रवार को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ट्विटर पर उनकी मौत की पुष्टि की है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने ट्वीट में लिखा कि गुयाना के पूर्व कप्तान और वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर क्लाइड बट्स का आज शाम निधन हो गया है। हम उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति सच्ची संवेदना व्यक्त करते हैं। भगवान उसकी आत्मा को शांति दें।
क्लाइड बट्स 1980 के दशक की प्रभावशाली वेस्टइंडीज टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे, उन्होंने काफी प्रभावित किया था। बट्स ने 1985 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 1988 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। क्लाइड बट्स ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेले और 10 विकेट अपने काम किए। इस दौरान उन्होंने 108 रन भी बनाए। वहीं, फर्स्ट क्लास के 87 मैचों में उन्होंने 348 विकेट चटकाए थे और लिस्ट ए के 32 मैचों में क्लाइड बट्स के नाम 32 विकेट रहे।