Breaking News

शिंदे सरकार ने बांद्रा सी लिंक का बदला नाम, अब कहलाएगा वीर सावरकर सेतु, ट्रांस हार्बर लिंक बना अटल ब्रिज

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बड़ा फैसले लेते हुए मुंबई के वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदलकर वीर सावरकर सेतु कर दिया है. वहीं, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का भी नाम बदला गया है. अब ये अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सेतु के नाम से जाना जाएगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बारे में जानकारी दी है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले महीने ही कहा था कि बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक का नाम हिंदुत्व के विचारकर वीर सावरकर के नाम पर कर दिया जाएगा. शिंदे ने यह भी कहा था कि केंद्र के वीरता पुरस्कार की तरह ही राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार का नाम भी स्वातंत्र्य वीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा.