भिवाड़ी के तिजारा थाना क्षेत्र के चावंडीकला गांव में सरपंच पर चुनावी रंजिश को लेकर गुरुवार देर रात घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर फायरिंग करने का आरोप लगा है. घटना में प्रितोकोर के पैर में गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है। घटना गुरुवार देर रात 12 बजे की बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी है सूचना पर पहुंची तिजारा पुलिस घटना की पूरी जांच में जुट गई, पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि चावडीकला गांव में सरपंच का चुनाव हुआ था, जिसमें रज्जाक भी प्रत्याशी था और सिख समुदाय का विक्रम भी खड़ा था. उसके सामने। जिसका प्रिटोकोर के परिवार ने समर्थन किया था। मामले को लेकर रंजिश निकालते हुए सरपंच देर रात 12 बजे अपने अन्य तीन साथियों के साथ मारपीट करने के लिए अपने घर आया, जिसके बाद समझा-बुझाकर छोड़ दिया. रात में ही जब उसका पति गुरुदेव और बेटा इस मामले की शिकायत करने थाने गए तो वह भड़क गया और तभी रात में रज्जाक अपने तीन साथियों जोरू, ढोला और बांदा के साथ वापस अपने घर आ गया. उसने आते ही उन पर तीन फायर किए।