भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का महामुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऐसे में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी। इस तरह भारत के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य है।
भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने भारत को शानदर शुरुआत दी है। अर्शदीप ने दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अपने दूसरे ओवर में अर्शदीप ने ओपनर मोहम्मद रिजवान को चलता किया। इफ्तिखार के रूप में भारत को तीसरी सफलता शमी ने दिलाई। भारत को चौथी सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई, जिन्होंने शादाब खान को आउट किया। पांड्या ने हैदर अली को भी पवेलियन भेजा। पांड्या को तीसरा विकेट नवाज के रूप में मिला। अर्शदीप ने आसिफ को आउट किया। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में आठ विकेट पर 159 रन बनाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने नाबाद 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट चटकाया।