राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया, मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) संपन्न होंगे। नामांकन प्रकिया 30 मई से शुरु होगी, वहीं 7 जून को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी, उम्मीदवार अपना नाम वापस 10 जून तक ले सकंगे। पहले चरण की वोटिंग 25 जून को होगी, जिसमें 115 जनपद पंचायत की 8702 ग्राम पंचायतें शामिल शामिल होंगी, जिसके 27049 मतदान केंद्र पर वोटिंग होगी।
वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 1 जुलाई को होगी, जिसमें 106 जनपद पंचायतों की 7661 ग्राम पंचायत में वोटिंग होना है, जिसके लिए 23988 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। तीसरे चरण की वोटिंग 8 जुलाई को होगी जिसमें 92 जनपद पंचायतें की 6649 ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी जिसके लिए 20606 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों के चुनाव परिणामों का एलान ब्लॉक मुख्यालय पर होगा, जिसके परिणाम 14 जुलाई को घोषित किए जाएंगे, वहीं जिला पंचायत चुनाव के परिणाम 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर घोषित होंगे।