Breaking News

200 कंपनियों के साथ दिल्ली पुलिस के 40 हजार जवान होंगे तैनात

दिल्ली पुलिस के 40 हजार जवानों के अलावा अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। इनमें राजस्थान व उत्तरप्रदेश से मंगाए गए 15 हजार से ज्यादा होमगार्ड शामिल हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। दिल्ली पुलिस के 40 हजार जवानों के अलावा अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। इनमें राजस्थान व उत्तरप्रदेश से मंगाए गए 15 हजार से ज्यादा होमगार्ड शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस को अर्धसैनिक बलों की 70 कंपनियां मिल गई हैं। दिल्ली पुलिस ने 220 फ्लाइंग स्क्वायड को बुधवार को दिल्ली में उतार दिया गया है। साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में चेकिंग, गश्त व निगरानी के लिए बलों को भी बुधवार से तैनात कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस का खुफिया विभाग स्पेशल ब्रांच भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस में इलेक्शन सेल का गठन पहले ही कर दिया गया था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्रालय से अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां मांगी हैं। दिल्ली पुलिस को 70 कंपनियां मिल गई हैं। इन कंपानियों को दिल्ली में चेकिंग व नाका के लिए तैनात कर दिया गया है। एक कंपनी में 75 सुरक्षा जवान होते हैं।

400 से ज्यादा हैं संवेदनशील क्षेत्र
दिल्ली पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 400 से ज्यादा अति संवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्र/बूथ हैं। इनमें सबसे ज्यादा उत्तर-पूर्व, पश्चिमी व बाहरी जिले हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट वारदातें, वोटिंग प्रतिशत, घनी आबादी व पिछले चुनावों में चुनावी गड़बडिय़ों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील बूथ घोषित करता है।

ड्रोन से रखी जाएगी नजर
दिल्ली पुलिस इलेक्शन सेल के अनुसार संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाके में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। लोकसभा चुनाव की तरह दिल्ली पुलिस 70 से ज्यादा हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस ड्रोन किराए पर ले रही है। ये ड्रोन कुछ ही दिन में दिल्ली पुलिस को मिल जाएंगे। इसके अलावा सभी जगह वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

220 फ्लाइंग स्क्वायड को चेकिंग के लिए उतारा-
दिल्ली पुलिस ने चुनावों को देखते हुए 220 फ्लाइंग स्क्वायड को बुधवार से दिल्ली में जगह-जगह उतार दिया है। ये दस्ते नकदी की आवाजाही, ड्रग्स व शराब की तस्करी पर नजर रखेंगे। खासकर हरियाणा प्रदेश से अवैध रूप से आ रही शराब व शराब तस्करों पर नजर रखेंगे।

पड़ोसी राज्यों की पुलिस से मांगा सहयोग
दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए पड़ोसी राज्यों की पुलिस से सहयोग मांगा। दिल्ली पुलिस ने विस चुनावों को देखते हुए पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन बैठक बुलाई। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की देखरेख में आयोजित इस बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, पानीपत, सोनीपत, हरियाणा व जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में बॉर्डर पर संयुक्त रूप से चेङ्क्षकग, अपराधियों, शराब व हथियारों की तस्करी पर सख्ती, बदमाश व आतंकी सूचनाओं को लेकर सूचनाओं के आदान-प्रदान और शरारती तत्वों की संयुक्त रूप से धरपकड़ पर जोर दिया गया।

दिल्ली पुलिस को दिए सख्त आदेश
दिल्ली पुलिस ने जिला पुलिस उपायुक्त, एसीपी व थानाध्यक्षों को चुनावोंं को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के सख्त आदेश दिए हैं। साथ ही पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ क्लोज मॉनिटरिंग, क्लोज कॉर्डिनेशन और क्लोज वॉचिंग पर जोर देने के आदेश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैें।