रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गूगल की पार्टनरशिप में डिवेलप किए गए JioPhone Next 4G स्मार्टफोन के लिए शुरुआती प्रॉडक्शन ऑर्डर UTL Neolyncs को दिए हैं। जियोफोन नेक्स्ट की कीमत करीब 3,500 रुपये होने की उम्मीद है। कंपनी इस स्मार्टफोन के जरिए ज्यादा से ज्यादा 2G सब्सक्राइबर्स को अपने पाले में करना चाहती है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कही गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के 50 लाख स्मार्टफोन का ऑर्डर देने की उम्मीद है, इस ऑर्डर का शुरुआती हिस्सा UTL Neolyncs को गया है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी है। कंपनी, अगले 6 महीने में इस पूरे ऑर्डर को मार्केट में लाना चाहती है। हालांकि, कंपनी चिपसेट सप्लाई की किल्लत को लेकर सजग है, यह कंपनी के प्लान्स पर असर डाल सकती है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी 10 सितंबर को मार्केट में डिवाइस लेकर आ रही है।
JioPhone Next को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 24 जून को हुई एजीएम में पेश किया था। यह दुनिया के सबसे किफायती 4G स्मार्टफोन के रूप में आया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3,500 रुपये के करीब होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन अलग-अलग जियो और गूगल डिजिटल सर्विसेज के साथ आएगा। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी इस स्मार्टफोन के प्राइस के बारे में ऑफिशियल कुछ नहीं कहा है। UTL Neolyncs, बेंगलुरु के यूटीएल ग्रुप और Neolync सॉल्यूशंस के बीच का संयुक्त उपक्रम है।