लेनोवो के स्वामित्व वाला मोटोरोला जल्द ही बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी 12 मई, शुक्रवार को अपनी एज सीरीज का नया मोबाइल फोन Motorola Edge 30 लॉन्च किया जाएगा. मोटोरोला का कहना है कि यह दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5जी फोन होगा.
साथ ही यह भारत का पहला स्नैपड्रैगन 778जी प्लस और 5जी प्रोसेसर (Snapdragon 778G+ 5G processor) पावर्ड फोन होगा. इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. मोटोरोला एज 30 प्रो (Motorola Edge 30 Pro) को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. स्नैपड्रैगन 8जी और 1 प्रोसेसर (Snapdragon 8G+ 1 processor) वाले इस फोन की कीमत 44,999 रुपये है.
मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन को पिछले महीने ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ pOLED डिस्प्ले, 256 जीबी की स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,020mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था. मोटोरोला एज 30 में 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है.फोन में 12GB तक रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें दो कैमरे 50-50 मेगापिक्सल के होंगे. साथ में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. फोन में 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,020mAh का बैटरी पैक लगाया गया है.