साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदें भी जवां हो गई हैं. पिछले कुछ सालों से आईसीसी टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद कर रहे भारतीय प्रशसंकों को साल 2022 खुशियां मनाने के कई मौके दे सकता है. इस साल एक-दो नहीं बल्कि पूरे तीन वर्ल्ड कप होने हैं और इनमें भारत जीत का दावेदार होगा. एक वर्ल्ड कप जनवरी के महीने में ही होगा तो आखिरी साल के आखिरी महीनों में खेला जाएगा. अब इनमें भारतीय क्रिकेट टीमें (अंडर-19, महिला और पुरुष) किस तरह से खेलती यह देखने वाली बात होगी. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम साल 2013 के बाद से आईसीसी इवेंट जीतने का इंतजार कर रही है. वहीं महिला टीम अभी तक वर्ल्ड कप जीत नहीं पाई हैं. अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम ने भी आखिरी बार साल 2018 में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.
पिछले कुछ सालों से भारत की सभी क्रिकेट टीमें अच्छा खेल दिखा रही हैं लेकिन जब बात आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है तो ऐन मौके पर बाजी हाथ से निकल जाती है. 2021 टी20 वर्ल्ड कप से पहले तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 2013 से लगातार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड तक जगह बनाई है. यहां पर या तो सेमीफाइनल या फाइनल में उसे हार मिली. वहीं महिला क्रिकेट टीम ने भी लगातार अच्छा खेल दिखाकर खुद को टॉप की टीमों में शामिल किया है. अंडर-19 पुरुष क्रिकेट में तो भारत का वैसा भी डंका बजता है और पिछले तीनों एडिशन में उसने फाइनल में जगह बनाई है.
कब और कहां खेले जाएंगे क्रिकेट वर्ल्ड कप
अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप
कहां- वेस्ट इंडीज
कब- 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक
भारत का अंडर-19 वर्ल्ड कप में डंका बजता है. साल 1988 में पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप हुआ था. टीम इंडिया ने 2000 में पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में खिताब जीता. फिर तो उसने लगातार फाइनल में पहुंचने या खिताब जीतने का सिलसिला रखा है. भारत ने 2000 के बाद 2008, 2012 और 2018 में खिताब जीता. वहीं 2006, 2016 और 2020 में वह उपविजेता रहा. ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया एक बार फिर से अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल करेगी और खिताबी सूखे को भी खत्म कर सकती है.
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप
कहां- न्यूजीलैंड
कब- 4 मार्च से 2 अप्रैल 2022 तक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है. उसने दो बार फाइनल में जगह बनाई है लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है. सबसे पहले साल 2005 में इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने 98 रन से हरा दिया. 2017 में दोबारा उसने फाइनल में जगह बनाई. इस बार इंग्लैंड ने नौ रन से शिकस्त दी. इनके अलावा टीम इंडिया तीन बार चौथे, एक बार तीसरे, एक बार सातवें और दो बार सेमीफाइनल तक पहुंची हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड में जब मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम उतरेगी तो उसकी नज़र पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर ही होगी.
पुरुष टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप
कहां- ऑस्ट्रेलिया
कब- नवंबर-दिसंबर 2022
भारत ने 2007 में जब पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था तब चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. लेकिन इसके बाद से दोबारा चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया. इस बीच साल 2014 में उसे फाइनल में हार मिली तो साल 2016 में सेमीफाइनल में सफर खत्म हो गया. 2021 में तो हाल और भी खराब रहा और वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में चार बार राउंड 2 से बाहर हुई है. ऐसे में 2022 में उसके सामने खिताबी सूखे को खत्म करने की बड़ी चुनौती होगी. वैसे भी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय सीनियर पुरुष टीम अभी तक आईसीसी इवेंट जीत नहीं पाया है.