Breaking News

स्किन को निखारने और खूबसूरत बनाने के लिए कॉफी का करें इस्तेमाल, इतने है फायदें

अक्सर हम कॉफी का इस्तेमाल (Use coffee) नींद भगाने वाले पेय के रूप में करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी का इस्तेमाल स्किन को निखारने और खूबसूरत बनाने के लिए भी किया जाता है। कॉफी पाउडर में ऐसे कई गुण हैं जो डेड स्किन का सफाया कर उसे चमकदार और खूबसूरत बनाता है। आइए आपको बताते हैं कॉफी पाउडर के घरेलू फेस पैक के बारे में, जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन पा सकती है इंस्टेंट निखार।

तो आइए जानते हैं कॉफी से आप कैसे फेसपैक तैयार कर सकती हैं:

कॉफी स्क्रब
चेहरे पर निखार लाने के लिए कॉफी (Use coffee) बेहद फायदेमंद है। इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं। आपके चेहरे पर कैसे भी दाग-धब्बे हों, कॉफी फैशियल इनसे छुटकारा दिला सकता है। ये आपके चेहरे को बिल्कुल बेदाग़ और रिफ्रेश कर देता है। कॉफी चेहरे से डेड स्किन हटाने का काम करती है, जिससे त्वचा मुलायम हो जाती है और चेहरे की चमक भी बढ़ जाती है।

ऐसे बनाएं कॉफी स्क्रब
एक कटोरी में एक छोटा चम्मच कॉफी पाउडर लें।
अब इसमें थोड़ा सा चावल का आटा मिला लें। चावल का आटा आपको मार्केट में भी मिल सकता है या फिर आप थोड़े से चावल मिक्सी में पीस सकती हैं।
अब इसमें 2 छोटे चम्मच कच्चा दूध, एक छोटा चम्मच नींबू का रस और एक छोटा चम्मच शहद भी मिला लें।
फिर इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर स्क्रब करें।
चेहरे पर करीब 10 मिनट तक स्क्रब करते हुए मसाज करें। फिर पानी से चेहरे को धो लें।
हफ्ते में 4 दिन इस पैक को लगाएं इससे आपका चेहरा बिल्कुल खिल उठेगा।