Breaking News

सोना हुआ सस्‍ता, फीकी पड़ी चांदी की चमक, चेक करें आज के नए भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार (Wednesday) को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए. एक बार फिर से गोल्ड-सिल्वर के रेट्स में बदलाव हुआ है. अगर आप सोना-चांदी (gold Silver) खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, बीते दिन के मुकाबले आज सोने-चांदी के रेट्स कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48068 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी 62154 रुपये में मिल रही है.

रोजाना सोने-चांदी के दाम दो बार जारी किए जाते हैं. पहली बार सुबह के समय के सोने-चांदी के रेट सामने आते हैं, तो दूसरी बार शाम को कीमत जारी की जाती है. 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47876 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 शुद्धता वाला सोना 44030 रुपये में है. वहीं, 750 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 36051 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना आज 28120 रुपये में बिक रहा है. 999 शुद्धता वाली चांदी कम होकर आज 62154 रुपये में हो गई है.

शुद्धता बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48068
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47876
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44030
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36051
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28120
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 62154

बीते दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
मंगलवार की तुलना में आज (बुधवार) सोने चांदी के दाम कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले आज 250 रुपये सस्ता हो गया है. 995 शुद्धता वाला सोना 249 रुपये कम हो गया. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम मंगलवार के मुकाबले आज 229 रुपये घट गए हैं. वहीं, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 188 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना 146 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 71 रुपये सस्ती हो गई है.