रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
सहारनपुर। भारत सरकार द्वारा देश के अग्रणी संस्थानों में शुमार मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान की दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सौ दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला में स्वास्थ्य और सकारात्मक सोच के विकास को लेकर संचालित योग संस्कार भिक्षा अभियान के तहत नई पीढ़ी को योग संस्कृति से लाभान्वित करने और उन्हें गर्मियों की छुट्टी से पहले योग की घुट्टी पिला देने के लिए शिक्षण संस्थाओं में योग संस्कार अभियान शुरू किया गया है.
जिसके अंतर्गत 16 मई को अंबाला रोड स्थित गुरुनानक इंटर कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों से संवाद करने और उनसे उन ही के लिए भिक्षा मांगने के लिए योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण स्वयं 12 बजे गुरुनानक कॉलेज आयेंगे, यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल मोहन सिंह ने बताया कि स्वामी भारत भूषण के साथ कॉलेज की नई पीढ़ी के रूबरू संवाद की लंबे अरसे से प्रतीक्षा थी। उन्होंने कहा कि योग गुरु का कहना है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा यू एन ओ द्वारा २०१४ से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा कराया जाना सिर्फ २१ जून को एक घंटे के लिए योग करने के लिए नहीं बल्कि जीवन मे गुणात्मक बदलाव, दवाओं के बोझ से छुटकारे, चहुमुखी विकास से असल खुशहाली लाने और अपने हरदिन को योगदिन बनाने के लिए है।