Breaking News

सहारनपुर : एक क्लिक पर खुलेगा आपके गांव का इतिहास, ट्रेनिंग हुई पूरी

रिर्पोट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर। कॉमन सर्विस सेंटर सहारनपुर के वी एल ई की  कल्चर सर्वे को लेकर कृषि विज्ञान भवन नुमाइश कैंप में ट्रेनिंग आयोजित की गई। ट्रेनिंग में मेरा गांव मेरा धरोहर को गति देने की अपील की गई। कृषि भवन में आयोजित ट्रेनिंग बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रबंधक विकास त्यागी ने बताया कि मेरा गांव मेरी धरोहर का सर्वे प्रत्येक वी एल ई को ध्यान पूर्वक करना है। इसमें संस्कृति मंत्रालय द्वारा अपने अपने गांव की पुरानी से पुरानी धरोहर के बारे मे बडे बुजुर्गो से जानकारी हासिल करना है। इसके साथ ही आपके गांव में क्या-क्या क्या फेमस है और अपने गांव का क्या-क्या इतिहास रहा है, इन विषयों को अपने सर्वे में जोड़ना है।
गौरतलब है कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा मेरा गांव मेरी धरोहर के नाम से यह सर्वे कराया जा रहा है। सीएससी के जिला समन्वयक अभिनंदन ओझा ने डीमेट अकाउंट खोलने की बाबत सभी का मार्गदर्शन किया। कहा कि आज का जो दौर है वो ट्रेडिंग पर काफी आधारित है जिसे करने के लिए हमारे वी एल ई भाई ट्रेडिंग करने वालों के डिमैट अकाउंट ज्यादा से ज्यादा संख्या में खोलें। रजत चौधरी ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए आज की इस कार्यशाला को प्रभावी तरीके से सफल बनाने के लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद किया और सभी से यह भी निवेदन किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी भाई अपने अपने क्षेत्र में बिजली बिल, एलआईसी, किस्त ज्यादा से ज्यादा जमा कराएं व अन्य जितने भी कार्य डिजिटल सेवा पोर्टल पर हैं, उनको करने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर अमित शर्मा, अमित धीमान, तुषार शर्मा, एवं मुकेश, अमन, बंटी आदि वी एल ई उपस्थित रहे।