Breaking News

सस्ते में मिल रहा हैं Vivo का सबसे पतला स्मार्टफोन, जान लें क्या हैं फीचर्स

वीवो (Vivo) ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V21 5G को काफी सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. इस फोन की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से मिला जानकारी के मुताबिक भारत के सबसे पतले फोन वीवो V21 5G को एक्सचेंज ऑफर के तहक 3,000 रुपये की छूट की एक्सट्रा छूट पर घर लाया जा सकता है. इतना ही नहीं HDFC कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है.

इस फोन की सबसे खास बात इसका 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और इसकी बॉडी है, जो काफी पतली है. ये दुनिया का पहला 44 मेगापिक्सल OIS सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है.

Vivo V21 5G में 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा: वीवो V21 5G में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, और ये 2404 x 1080 Pixels रेजोलूशन के साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.  स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. कैमरे की बात की जाए तो फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और आई ऑटो फोकस के साथ आता है.

इसमें 8.0 का रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है. Vivo का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कैमरे के तौर पर फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. रियर पर OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं.

फोन में 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Vivo V21 5G एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है, और इसका वजन 176 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.29 mm है.