Breaking News

सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, पिस्तौल की नोंक पर सोने-चांदी ले गए लूटेरे

हरियाणा के करनाल में 15 लाख रुपये के गहने दिनदहाड़े लूट लिए गए. यह वारदात करनाल के कटा बाग गांव में हुई है. यहां 4 लुटेरों ने पिस्तौल की नोंक पर बाप-बेटे से गहने लूटे हैं. बताया जाता है कि लुटे लोगों की सर्राफा बाजार में गहनों की दुकान है. ये लोग गांवों में फेरी लगाकर भी आभूषण बेचने का काम करते हैं. पीड़ितों का आरोप है कि 4 लुटेरों ने उनसे करीब 15 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

वारदात के बाद पुलिस थाने में रामनाथ सिंह और उनके बेटे ने बताया कि वे लोग हर शनिवार को अपनी बाइक से कटा बाग जाकर फेरी लगाते थे. उनके पास बैग में तकरीबन 15 लाख रुपये का सोने-चांदी का माल था. तभी बाइक पर 4 लुटेरे आए. एक ने अपनी बाइक रामनाथ सिंह की बाइक के सामने लगा दी और दूसरे ने उनकी कनपटी पर कट्टा भिड़ा दिया. इन लुटेरों ने व्यापारियों से उनके बैग मांगे. डरे हुए बाप-बेटे ने सोने-चांदी के आभूषणों से भरा अपना बैग लुटेरों को दे दिया. इन लुटेरों की बाइक पर नंबर नहीं थे. बैग छीनने के बाद लुटेरे बाइक से फरार हो गए. लुटे बाप-बेटों ने इनकी बाइक का पीछा भी किया पर वे पकड़ में नहीं आए. रामनाथ सिंह ने बताया कि तकरीबन 35 साल से वे लोग गांव-गांव जाकर आभूषण बेचते रहे हैं. पुलिस ने लूट के इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने गांव के कुछ लोगों से पूछताछ भी की है. गांव के पास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को शक है कि इनका पिछले कई दिनों से पीछा किया जा रहा था ताकि इनकी हर लोकेशन के बारे में जानकारी मिल सके. पीड़ितों ने पुलिस को बताया है कि लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद करनाल की ओर भागे हैं.