केंद्र सरकार(central government) की ओर से देश में जनता के लिए कई तरह की योजनाएं(Schemes) चलाईं जा रही हैं, जिनका लाभ आम जनता के लोगों को मिल रहा है. जिनमें उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कई योजनाएँ केंद्र सरकार ने ख़ास तौर पर लोगों के लिए शुरू की. वहीं उन्ही में से एक है आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojana).
मोदी(Modi) सरकार ने देश के बड़े गरीब परिवार को मुफ्त और बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) की शुरुआत की है. यह योजना देश की के उन गरीब जनता के लिए है जो महंगा इलाज कराने में अक्षम है.
बता दें कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को अस्पतालों में इलाज के लिए 5 लाख रुपये दिए जाते हैं. इस योजना की सबसे खास बात है कि इसमें इलाज का खर्च हेल्थ इंश्योरेंस(health insurance) लेने वाले व्यक्ति को नहीं देना होगा.
इस अभियान के तहत आपके घर जाकर डिटेल ली जाएगी और फिर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. यह कार्ड पीवीसी के तौर पर मिलेगा. खास बात यह है कि इसमें आपसे कोई पैसा नही लिया जाएगा. यह पूरी तरह से निशुल्क है. इस अभियान का मसकद है कि आयुष्मान भारत स्कीम के तहत आने वाले लोगों के पक्के कार्ड बन सके जिससे कि बीमारी के वक्त उनका अस्पताल में इलाज हो सके. इलाज में लगे उन्हें इंश्योरेंस के पैसे उन्हें मिल सकें.
योजना में कैसे जोड़े अपना नाम?
आयुष्मान भारत योजना में पूरे परिवार का नाम शामिल करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर सीएमओ से संपर्क करना होगा. जो भी नागरिक इस योजना का पात्र है, उसे आयुष्मान कार्ड दिया जाता है. अगर किसी पात्र व्यक्ति का यह कार्ड नहीं बना है तो वह अस्पताल में भर्ती होने के समय अस्पताल में मौजूद प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र से मिलकर अपना कार्ड बनवा सकता है.
कैसे बनवाएं कार्ड
कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आयुष्मान भारत की क्लाउड वेबसाइट pmjay.csccloud.in पर जाए. वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपको होम पेज पर लॉगिन का ऑप्शन नजर आएगा. उस ऑप्शन पर ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर साइन इन के बटन पर क्लिक करके साइन इन कर लें. साइन करने के बाद आधार कार्ड का नंबर डालें। इसके अलावा लाभार्थियों को ई कार्ड बनवाने के लिए उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर जाएं. वहां एक कागज पर डिटेल लिखकर दे दें. लेकिन अब घर पर ही फ्री में कार्ड मिलेगा.