Breaking News

शहीद अमृतपाल के परिवार को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देगी सरकार : भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार अपनी नीति के अनुसार शहीद सैनिक अमृतपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवज़ा देगी। यहां जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के शहीदों के प्रति केंद्र चाहे कोई भी नीति अपनाए परन्तु हमारी सरकार ऐसे पंजाब के शूरवीर पुत्रों के परिवारों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार शहीद अमृतपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जायेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह चैक जल्द ही पीडि़त परिवार को सौंप दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता को बरकरार रखने के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले इस शहीद के परिवार के साथ सौतेली मां वाला सुलूक करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से ग़ैर-वाजिब है और इस पंजाब के पुत्र की शहादत का निरादर करना अति-निंदनीय है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे को भारत सरकार के समक्ष उठाएंगे।