हम सबने बचपन में जिद करके माता-पिता से तरह-तरह की डिमांड पूरी करवाई होगी. आज भी जिद्दी बच्चे खिलौने, टॉफ़ी, चॉकलेट से लेकर ना जाने क्या-क्या मांगते रहते हैं और अपनी डिमांड पूरी करवाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं. ऐसी ही कुछ जिद एक मॉडल ने दिखाई और उसे पूरा ना करने पर प्लेन उड़ाने की ही धमकी दे डाली. न्यूजीलैंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक इंस्टाग्राम मॉडल ने प्लेन को उड़ाने की धमकी दी, जिसके बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया. दरअसल, मॉडल ने फ्लाइट के क्रू मेंबर से वाइन (Wine) की मांग की थी. जब क्रू मेंबर ने उन्हें वाइन नहीं दी तो इस पर मॉडल बेहद नाराज हो गईं और फ्लाइट उड़ा देने की धमकी दी. जिसके बाद एयर न्यूजीलैंड में क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी और प्लेन उड़ाने की धमकी देने के लिए इंस्टाग्राम मॉडल हन्ना ली पियर्सन (Hannah Lee Pierson) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ये है मामला
एयर न्यूजीलैंड में क्रू मेंबर पैसेंजर्स को खाना दे रहे थे, उस दौरान हन्ना ली पियर्सन ने वाइन की मांग की. तब क्रू मेंबर ने उन्हें बताया कि वाइन खाने के साथ कॉम्प्लीमेंट्री नहीं है. अगर वो वाइन पीना चाहती हैं तो उन्हें वो अलग से खरीदनी पड़ेगी. इस पर हन्ना बहुत नाराज हो गईं और अपना आपा खो बैठीं. वो क्रू मेंबर से उलझ पड़ीं और उसे मारने की कोशिश की. हन्ना ली पियर्सन ने चिल्लाते हुए कहा कि मुझे वाइन दो नहीं तो प्लेन उड़ा दूंगी. जिसके बाद चालक दल के सदस्यों ने हन्ना को हथकड़ी लगाने का फैसला किया और सीट बेल्ट का इस्तेमाल कर कुर्सी पर बैठा दिया. सोशल मीडिया पर भी ये मामला काफी सुर्खियों में है.