Breaking News

यूपी की कमान जब कल्याण सिंह के हाथ में थी, तब नरेंद्र मोदी सहित ये बड़े नेता करते थे ऐसे काम

बीते शनिवार की रात भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का निधन हो गया. 9 साल की उम्र में उन्होंने एक दुनिया को अलविदा कह दिया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भारतीय राजनीति में एक बड़ा नाम थे और एक ताकतवरUP के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का 89 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे  थे बीमार - kalyan singh death UP Former Chief Minister ram mandir movement  Lucknowराजनीतिज्ञ थे और एक ताकतवर राजनीतिज्ञ के नाम पर उन्हें याद किया जाता रहेगा.राम मंदिर आंदोलन हो या फिर यूपीसवर्णों की पार्टी कही जाती थी 'बीजेपी', कल्याण सिंह ने ही हटाया था ये ठप्पा  - up former cm kalyan singh death bjp leader obc face hindutva mandal  politics lodha community ntc -में पहली बार बीजेपी की सरकार बनाना, इन दोनों ही काम में कल्याण सिंह का भरपूर योगदान रहा है. देश के सबसे बड़े राज्य के 2 बार सीएम रह चुके, कल्याण सिंह 90 के दौर में यूपी की सत्ता को भी संभाल चुके हैं.

नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI)Somnath proof that terror ideology does not last: PM Modi | India News,The  Indian Express

नरेंद्र मोदी 90 के दौर में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में प्रसिद्ध हो गए थे. उस समय वह पार्टी के लिए प्रचार किया करते थे. चुनावी रणनीति का निर्माण करते थे. जब कल्याण सिंह फर्स्ट टाइम 24 जून 1991 में यूपी के सीएम बने थे, उसअगले 25 साल भारत के अमृत काल, पीएम मोदी ने बताया क्या हैं इसके लिए देश के  संकल्प - india 75 independence day pm narendra modi red fort speech Amrit  Kaal - AajTakसमय नरेंद्र मोदी बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ काम में लगे रहते थे. 1990 के सोमनाथ अयोध्या रथ यात्रा में लालकृष्ण आडवाणी द्वारा नरेंद्र मोदी को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके 2 सालPM Narendra Modi to launch e-RUPI, a one-stop digital solution on August 2बाद ही 26 जनवरी 1992 से नरेंद्र मोदी ने अपने मिशन कश्मीर पर काम करना चालू कर दिया. तब बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा का हिस्सा भी वह बने. दोनों श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगाPM मोदी 11 जनवरी को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, कोरोना टीकाकरण  पर होगी चर्चा - The Financial Expressफहराने पहुंच गए थे. 1995 में नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय सचिव और पांच राज्यों का पार्टी प्रभारी बना दिया गया. उस समय वह गुजरात की राजनीति का एक बड़ा चेहरा बने थे. इसी के बाद पार्टी में कुछ ऐसी दिक्कतेंसंसद के मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, बैठक में शामिल होंगे Prime  Minister Narendra Modi - HNewsआई कि मोदी 1995 से 2001 तक गुजरात के बाहर ही रहना पड़ा लेकिन इसके बाद वह मुख्यमंत्री बन गए और 2014 तक राज्य की सत्ता संभाली.

अमित शाह (AMIT SHAH)Amit Shah 56th Birthday News: Pm Narendra Modi Yogi Adityanath Piyush Goyal  Nitin Gadkari Jp Nadda Bjp Leaders Congratulate Him - Amit Shah Birthday: अमित  शाह को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन

नरेंद्र मोदी और अमित शाह बहुत पुराने मित्र हैं. वह बीजेपी के चाणक्य भी कहलाया जाते हैं .चुनावी रणनीति बनाने में शाह माहिर ही नहीं है बल्कि पार्टी के प्रचार प्रसार को भी प्रभावी रूप से संभाल लेने में काबिल हैं. 1991 में जब कल्याणCoronavirus | Amit Shah tests positive, admitted to hospital - The Hinduसिंह यूपी के सीएम बने तब शाह यूपी से 1399 किलोमीटर दूरी पर गुजरात में लालकृष्ण आडवाणी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. शाह ने 1996 में अटल बिहारी वाजपेई के लिए भी काम किया. चुनाव प्रचार करते हुए ही अमित शाह नेबंगाल में बरसे अमित शाह- हम लागू करेंगे CAA, दीदी सिर्फ भतीजे को CM बनाना  चाहती है - home minister amit shah speech in Gosaba bengal elections bjp -  AajTakअपनी एक पहचान लोकप्रिय नेता के रूप में बना ली. पहला चुनाव 1997 में शाह ने लड़ा इसके बाद के शाह लगातार चार बार जीत दर्ज कराकर विधानसभा पहुंच गए. साल 1999 में अमित शाह को एक और जिम्मेदारी दी गई.Hero of the Ram Janmabhoomi movement': HM Amit Shah mourns demise of former  UP CM Kalyan Singh - The Economic Times Video | ET Nowशाह को अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के प्रेसिडेंट बनाया गया.

जेपी नड्डा (JP NADDA)

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा-'चुने हुए प्रतिनिधि जनता के विश्वास पर खरा  उतरें' |BJP president JP Nadda address conference of District Panchayat and  Panchayat Presidents - India TV ...

जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष है, उन्होंने राजनीति में एक लंबा सफर तय किया हुआ है और आज इस शिखर पर पहुंचे हुए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीति को स्टार्ट करने वाले जेपी नड्डा के हाथ में 1991 में पहली बड़ीJP Nadda sends two crore rupees to drive Corona out of the state | प्रदेश  से कोरोना को भगाने के लिए जेपी नड्डा ने भेजे दो करोड़ रुपए - Dainik Bhaskarजिम्मेदारी आई थी. तब वह भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे इसके 2 साल बाद ही 1993 में जेपी नड्डा ने पहली बार राजनीति में चुनावी कदम रखा. हिमाचल प्रदेश बिलासपुर सदर विधानसभा सीट के चुनाव लड़ामनमोहन सिंह पर जेपी नड्डा का पलटवार- ये वही कांग्रेस है जिसने बिना लड़े  जमीन सरेंडर की - bjp jp nadda reply on manmohan singh statement pm modi  china galwan valley - AajTakऔर उस में जीत हासिल की उस समय इनको प्रतिपक्ष नेता के रूप में नियुक्त किया गया था साल 1993 के बाद नड्डा ने 1998 के चुनाव में भी जीत हासिल की. तब बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री बने थे. नड्डा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री उसUttarakhand News: Bjp National President Jp Nadda Visit Uttarakhand,  Program Scheduled On 20 And 21st August - उत्तराखंड: 20 और 21 अगस्त को  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा तय,समय बनाए गए थे. वो लो प्रोफाइल में रहना ज्यादा पसंद करते थे, वह कभी सुर्खियों में नहीं रहे.