Thursday , September 19 2024
Breaking News

युवती से रेप केस मामले में टीएमसी नेता गिरफ्तार, पार्टी ने भी लिया ऐक्शन

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)के एक नेता को रेप के आरोप(Rape allegations) में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नारायण मित्रा (accused Narayan Mitra)ट्रेड यूनियन के नेता(Trade union leaders) भी हैं। आरोप है कि उन्होंने अपने आवास पर युवती के साथ रेप किया। पीड़िता के परिवार का कहना है कि दो-तीन दिनों तक उन्होंने बांकुरा स्थिति आवास पर युवती का यौन शोषण किया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं टीएमसी ने ट्रेड यूनियन से उन्हे निलंबित कर दिया है।

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार इस समय आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सवालों के घेरे में है। पश्चिम बंगाल समेत देशभर के डॉक्टरों में भी आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से मुलाकात की थी हालांकि यह बैठक बेनतीजा ही रही। डॉक्टर बैनर्जी के साथ बैठक में शामिल होने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे।

डॉक्टरों की मांग थी की इस बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग करवाई जाए। ममता बनर्जी इस बात पर सहमत नहीं हुईं। उन्होंने कहा आप इस तरह मेरा अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि बैठक की रिकॉर्डिंग करवाई जा सकती है लेकिन सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि मुख्य सचिव ने लाइव स्ट्रीमिंग से इनकार कर दिया था।

वहीं इस मामले में सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप घोष पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप है। इससे पहले भ्रष्टाचारा के मामले में संदीप घोष को गिरफ्तार किया गया था और उनसे कई दिनों तक लगातार पूछताछ की गई थी।