Breaking News

मुख्तार अंसारी के लिए घर जैसी है पंजाब की जेल, अब तक दाखिल नहीं हुई कोई चार्जशीट- SC में बोली यूपी सरकार

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को पंजाब से उत्तर प्रदेश ट्रांसफर की मांग वाली उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल यानी गुरुवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. आज सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पंजाब जेल मुख्तार अंसारी के घर जैसा है. 2 साल से ज़्यादा का समय बीत चुका है, पंजाब पुलिस ने मामले में कोई चार्जशीट नही दाखिल की है.

तुषार मेहता ने कहा कि जनवरी 2019 में गिरफ्तारी हुई, 60 दिन बाद अंससरी डिफॉल्ट बेल दाखिल कर सकता था, 2 साल से न पंजाब पुलिस  कार्रवाई कर रही है, न मुख्तार बेल मांग रहा, यह न्यायिक प्रक्रिया का मज़ाक है. तुषार मेहता ने कहा कि मुख्तार अंसारी अपनी सुविधा के हिसाब से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कुछ मामलों में पेश भी हुआ, लेकिन यूपी के वारंट पर पंजाब पुलिस कहती है कि मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब है.

मुख्तार अंसारी के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि उसके सहयोगी मुन्ना बजरंगी की उत्तर प्रदेश जेल में हत्या कर दी गई थी. मुख्तार अंसारी पांच बार विधायक रह चुके हैं. उनकी जान को उत्तर प्रदेश में खतरा है, ऐसे में उन्हें यूपी ट्रांसफर किया जाना खतरे से खाली नहीं हैं. मुख्तार अंसारी के वकील ने कहा कि यही वजह है कि मैं चाहता हूं कि पंजाब के मामले को भी दिल्ली ट्रांसफर किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आपकी मांग पर ध्यान देंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार के वकील SG तुषार मेहता ने कहा कि मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की बंदा जेल में न्याययिक हिरासत में बंद था. बिना कोर्ट की इजाज़त के वहां से कहीं नहीं ले जाया जा सकता था.  22 जनवरी को मुख्तार को एक मामले में पंजाब में अदालत में पेश किया गया। उसके बाद से राज्य सरकार उसे वापस नहीं भेज रही. जबकि सीआरपीसी के तहत उसे वापस भेजा जाना चाहिए, बांदा जेल वापस भेजा जाना कानून के तहत अनिवार्यता है.

उत्तर प्रदेश सरकार के वकील तुषार मेहता ने कहा कि वह 2005 से जेल में था लेकिन जेल से भी साम्राज्य को चला रहा था, पहले आरोपी अपने हिसाब से कोर्ट की तारीख पर पेश होते थे, कभी सुनवाई की तारीख आगे बढ़वा देते थे. इस तरह की सुविधा पहले उत्तर प्रदेश में अपरोधियों को दी जाती थी, लेकिन अब सभी आरोपियों को कोर्ट में समय पर पेश किया जाता है, यही वजह से अंसारी पंजाब से वापस नही आना चाहता है.

SG तुषार मेहता ने कहा कि आरोपी मुख्तार अंसारी काफी प्रभावी है और यह संदेश जा रहा है कि ऐसे लोगों का अदालत कुछ नहीं बिगाड़ सकती. इसकी वजह है पंजाब सरकार इस मामले में खराब भूमिका निभा रही है. मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल से अपना अवैध करोबार चला रहा है, इसको लेकर यूपी के मऊ जिले में मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

उत्तर प्रदेश सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा उत्तर प्रदेश की स्पेशल कोर्ट लगातार मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश होने का समन जारी कर रहे है, लेकिन पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को पेश नही कर रही है.   29 अप्रैल 2019 और 22 जून 2019 को पंजाब पुलिस ने कहा कि उसकी सेहत नही सही है, लेकिन इसी बीच वह दिल्ली की कोर्ट में पेश हुआ था.

SG तुषार मेहता ने कहा कि पंजाब पुलिस के मेडिकल सर्टिफिकेट देखिए, कभी कहते हैं गला खराब है, कभी कहते हैं सीने में दर्द है. मुख्तार सिर्फ यूपी की कोर्ट ही नहीं सुप्रीम कोर्ट को भी गुमराह कर रहा है. सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि न्याय के हित में ज़रूरी है कि SC अपनी विशेष शक्ति का इस्तेमाल करे और आरोपी को वापस यूपी भेजे, पंजाब में दर्ज मुकदमा भी यूपी ट्रांसफर हो.