Breaking News

मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ से ज्यादा की जमीनें और दुकानें कुर्क

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्ति पर सरकार ने कार्रवाई शुरु कर दी है. वहां गजल होटल की इमारत से लगी दुकानों पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. मुख्तार के खिलाफ यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है. इससे पहले भी कई स्थानों पर मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. गाजीपुर में थाना कोतवाली के महुआबाग में गजल होटल के नाम से इमारत बनी है. बुधवार को शासन-प्रशासन का अमला भारी पुलिस बल के साथ वहां जा पहुंचा और होटल से लगी दुकानों पर कुर्की की कार्रवाई शुरु कर दी. इस दौरान होटल की इमारत के करीब मौजूद कुल 17 दुकानें खाली कराई जा रही हैं. कुर्क की जा रही संपत्ति की अनुमानित लागत 10 करोड़, 10 लाख रुपये के करीब है.

राजस्व विभाग ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत यह कुर्की की कार्रवाई की है. प्रशासन के मुताबिक अवैध रूप से बनी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर पहले ही बुल्डोजर चल चुका है. इस इमारत में नीचे के माले पर विधायक के किराएदार दुकानदार हैं. इन सभी को राजस्व विभाग से एक महीने पहले दुकानें खाली करने का नोटिस मिल चुका है.