उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी(lakhimpur kheri) जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक ट्रक ड्राइवर ने दो बहनों को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। दुर्घटना(Accident) इतनी खतरनाक थी कि दोनों बहनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। हैरानी की बात यह है कि यह हादसा पूरे परिवार की आंखों के सामने हुआ। वह दूर खेड़ होकर यह भयानक मंजर देखते रहे, लेकिन चाहकर भी अपनी बेटियों को नहीं बचा सके।
बता दें कि यह भीषण एक्सीडेंट लखीमपुर-अलीगंज रोड पर सोमवार शाम हुआ। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार तीन भाई-बहनों को टक्कर मार दी। हादसे में दो बहनें अवंतिका रस्तोगी(avantika rastogi) और उन्नति रस्तोगी(Unnati rastogi) की मौके पर मौत हो गई वहीं वहीं स्कूटी चला रहे भाई विवेक रस्तोगी(vivek rastogi) की जान बच गयी लेकिन वो गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पूरा परिवार देवकली में बने प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहा था। जिसमें दो बहनें और भाई स्कूटी पर थे। तो वहीं माता-पिता और अन्य परिजन एक ऑटो से आ रहे थे। जैसे स्कूटी मथना चौराहे के पास पहुंची तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से स्कूटी सवार भाई-बहनों को रौंदते हुए चला गया। वहीं पीछे से ऑटो से आ रहे माता-पिता ने अपनी आंखो के सामने ये खौफनाक मंजर देखा. वह जब तक अपनी बेटियों को बचा पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। माता-पिता खून से लथपत बेटियों के शव को गोद में रख बिलखते रहे।
हादसे में जान गंवाने वाली दोनों बहनें इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहीं थीं। अवंतिका रस्तोगी लखनऊ के बंसल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की छात्रा थी, जबकि उन्नति रस्तोगी बरेली कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। दोनों के कहने पर ही परिवार मंदिर जाने के लिए निकले थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये दर्दनाक हादसा हो जाएगा और उनका पूरा परिवार इस तरह खत्म हो जाएगा.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस(police) मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। घटना के बाद ही आरोपी चालक फरार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि स्कूटी चालक विवेक हेलमेट पहने हुआ था, इसलिए उसकी जान बच गई।