मनाली से लापता हुई पीआरटीसी की बस मनाली के ब्यास दरिया में डूबी मिली है। बस के ड्राइवर का शव भी बरामद कर लिया गया है, हालांकि कंडक्टर अभी भी लापता है, जिसके बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीआरटीसी की बस रविवार को चंडीगढ़ डिपो से मनाली गई थी। रास्ते में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बस मनाली से लापता हो गई थी। अब ब्यास दरिया का जल स्तर कम होने के बाद डूबी हुई एक बस दिखाई दी है। बस मिलने की पुष्टि पनबस प्रधान चणन सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि लापता हुई बस ब्यास दरिया में डूबी मिली है, जिसमें से ड्राइवर का शव भी बरामद हुआ है, लेकिन कंडक्टर अभी लापता है। उसकी तालाश अभी भी जारी है।