Breaking News

मंदी की आहट से भारतीय बाजार Crash, निवेशकों में हाहाकार

अमेरिका में ब्याज दरों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी और आर्थिक मंदी की आशंका के चलते गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने कुछ ही देर में शुरुआती तेजी खो दी। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट का शिकार हो रहे हैं। आज अच्छी शुरुआत से उम्मीद बंधी थी कि इन्वेस्टर्स को अब कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि दोपहर एक बजते-बजते बाजार धराशाई हो गया।

अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया। इसके बाद अमेरिकी बाजार कल तेजी में बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार की तेजी के चलते आज घरेलू बाजार ने भी बढ़िया शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय 600 अंक तक चढ़ा हुआ था। दोपहर तक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा के नुकसान में जा चुका था। यानी बाजार अपने आज के पीक से अब तक 1600 अंक से ज्यादा टूट चुका है।

रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बनी महंगाई को काबू करने के लिए अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया। यह करीब तीन दशक में अमेरिका में ब्याज दरों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। अब अमेरिका में ब्याज दरें बढ़कर 1.50-1.75 फीसदी हो गई हैं। अमेरिका में अभी खुदरा महंगाई की दर 8.6 फीसदी है, जो करीब 40 साल में सबसे ज्यादा है। फेडरल रिजर्व इसे गिराकर 2 फीसदी के दायरे में लाना चाहता है। इसी कारण फेडरल रिजर्व आक्रामक तरीके से ब्याज दरों को बढ़ा रहा है, ताकि इकोनॉमी से लिक्विडिटी कम हो और डिमांड पर लगाम लगे। हालांकि इसके साथ ही ब्याज दरें तेजी से बढ़ने से इकोनॉमी के ऊपर मंदी का खतरा भी अधिक गंभीर होता जाएगा।

सेंसेक्स और निफ्टी ने 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 53 हजार अंक के पार कारोबार कर रहा था। निफ्टी करीब 150 अंक उछलकर 15,850 अंक के पास था। दोपहर 01 बजे सेंसेक्स 640 अंक (1.22 फीसदी) से ज्यादा के नुकसान के साथ गिरकर 51,900 अंक पर आ चुका था। बाद में गिरावट और बढ़ती गई। 02:45 बजे तक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा के नुकसान में जा चुका था। इसी तर्ज पर निफ्टी करीब 225 अंक तक गिरकर 15,465 अंक पर आ चुका था। यह घरेलू बाजार के लिए जुलाई 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है।

इससे पहले बुधवार के कारोबार में भी शेयर बाजार पूरे दिन वोलेटाइल बना रहा था. जब बाजार बंद हुआ, तब सेंसेक्स 152.18 अंक (0.29 फीसदी) गिरकर 52,541.39 अंक पर और निफ्टी 39.95 अंक (0.25 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,692.15 अंक पर रहा. मंगलवार को सेंसेक्स 153.13 अंक गिरकर 52,693.57 अंक पर और निफ्टी 42.30 अंक के नुकसान के साथ 15,732.10 अंक पर रहा था।