Breaking News

मंडप से दूल्हें को उठा ले गई पुलिस, छोटे भाई ने रचाई शादी, जानें पूरा मामला

कहते हैं न कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है। भगवान की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता। ऐसा ही एक मामला सिगोड़ी थाने के मोरारचक से सामने आया है जहां एक दूल्हा तैयार होकर शादी के मंडप में बैठा। दुल्हन का इंतजार ही कर रहा था कि अचानक वहां पुलिस आ जाती है और उसे अपने साथ लेकर चली जाती है। वहीं वहां खड़े सभी लोग हैरान हो जाते है। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही पुलिस दूल्हे को मंडप से उठाती है और अपने साथ लेकर चली जाती है। वहीं दुल्हन ये सब देखकर रुक जाती है और वापस लौट जाती है।

बता दें कि यह पूरा मामला 15 जून को मोरारचक गांव का है। वहीं गांव में इस बात के फैलते ही लोगों में कई तरह की बाते होने लगी। जिसके बाद गांव के पंचायत के मुखिया को बुलाया जाता है और पंचायत बैठती है। वहीं इस पंचायत में सबकी सहमति से ये फैसला लिया जाता है कि दुल्हन की शादी दूल्हे के छोटे भाई से की जाएगी। जिसके बाद छोटे भाई को दूल्हे की तरह तैयार कर शादी के मंडप में दुल्हन के साथ बैठा दिया जाता है और उसके साथ शादी करा दी जाती है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पालीगंज थाने के सियारामपुर में रहने वाले संजय यादव के बेटे अनिल कुमार की शादी सिगोड़ी थाने के मुरारचक गांव के भीम यादव उर्फ पंकज की लड़की से तय हुई थी। दोनो की शादी की तारीख 15 जून तय की गई थी। वहीं तय तिथि के अनुसार सारा कार्यक्रम हो रहा था। सारे बाराती आ चुके थे। लेकिन वहीं इसी बीच दूल्हें को खुद की पहली पत्नी कहने वाली रूबी(24 वर्ष) नाम की लड़की को जब पता चला की उसका पति दूसरी शादी कर रहा है तो वह फौरन थाने पहुंच जाती है और पुलिस को सारी बात बताकर इस शादी को रुकवाने की मांग करती है। और अनिल के साथ हुई अपनी शादी की तस्वीरें भी पुलिस को दिखाती है जिसके बाद पुलिस उस लड़की का साथ देते हुए उस शादी को रुकवाने के लिए पहुंच जाती है।

छोटे भाई ने थामा हाथ

लड़की बताती है कि एक साल पहले ही दोनो ने शादी की थी। जिसके बाद पुलिस दूल्हे को लेकर थाने चली जाती है। वहीं इस बात से गुस्साए लोग बाराती पक्ष को बंधक बना लेते है। वहीं पंचायत में इसका फैसला होता है कि लड़की की शादी दूल्हे के छोटे भाई से करा दी जाए। जिसके बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में शादी सम्पन्न करा दी जाती है। तब जाकर मामला शांत होता है।