Breaking News

बहराइच पुलिस और एसएसबी को मिली बड़ी कामयाबी, स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी के संयुक्त छापेमारी में 175 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 75 लाख रूपये आंकी गई है। एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस ने बीती रात्रि रूपईडीहा कस्बे के मोहल्ला घसियारन से युवक ताज बाबू पुत्र मोहम्मद समी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम तस्करी के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष रूपईडीहा अभय सिंह द्वारा शनिवार को मय हमराह वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल व एसएसबी के संयुक्त टीम के क्षेत्र देखभाल, रात्रि. गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की तलाश के दौरान घसियारन मोहल्ला कस्बा रूपईडीहा से अभियुक्त ताज बाबू पुत्र मोहम्मद समी निवासी घसियान मोहल्ला थाना रूपईडीहा को रा़ित्र करीब 10 बजे 175  ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में मुअसं. 243/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।

गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष रूपईडीहा अभय सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल सिंह, एचसी महेश सिंह, का.वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, का.संदीप कुमार, महिला कां.आरती वर्मा, एसएसबी एएसआई सिकंदर सिंह, का.राकेश कुमार, का.रमेश कुमार, महिला कां.वंदना, महिला कां.प्रीती रानी 42 वाहिनी डी कम्पनी एसएसबी रूपईडीहा शामिल रही।