कोरोना काल में शादियों के कई अजब-गजब मामले सामने आए हैं। कहीं दुल्हन आखिरी वक्त पर शादी से इनकार कर रही है तो कहीं दूल्हा ही शादी से मुकर जा रहा है। पर जो मामला हाल ही में सामने आया है उसने तो लोगों को दंग कर दिया है। यहां एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के द्वार नहीं बल्कि सीधा पुलिस थाने पहुंचा है। जिस वजह से मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। तो आइए जानते हैं कि आखिर माजरा है क्या।
सात फेरों से भाग गई दुल्हन
पूरा मामला मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के वारासिवनी थाना क्षेत्र का है। यहां के रामपुर से डोलरिया थाने के खोकसर एक बारात जा रही थी। शादी की सारी तैयारियां और उससे पहले की सारी रस्में भी हो चुकी थीं। दूल्हा भी धूमधाम के साथ बारात लेकर निकल चुका था कि उसे दुल्हन के घर से एक फोन आया।जैसे ही उसने फोन उठाया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उसे पता चला कि दुल्हन घर से भाग गई है। इतना सुनते ही दूल्हा और उसका परिवार सकते में आ गया और मामला सीधे थाने पहुंच गया। साथ ही पूरी बारात दूल्हे के साथ थाने पहुंची।
बारात लेकर न आए
मिली जानकारी के मुताबिक, दुल्हन पक्ष के परिजनों ने दूल्हे के भाई को फोन किया था और बारात लाने से इनकार किया। इस पर जब उनसे कारण पूछा गया तो पता चला कि दुल्हन घर से भाग गई है और इस तरह शादी की तैयारियां धरी रह गई। दुल्हन के भागने से उदास दूल्हा सीधे थाने पहुंचा और दुल्हन की शिकायत की। साथ ही दूल्हे के परिजनों ने भी अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई।मामला सुनकर एक बार तो पुलिस भी हैरान हुई और दूल्हे को सांत्वना देने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि दूल्हे या उसके परिवार की तरफ से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन मामला काफी सुर्खियों में है। फिलहाल दुल्हन के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है और दूल्हा खाली हाथ ही परिवार के साथ वापस अपने घर लौट गया।