मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के कथित पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने वीरवार को अपनी स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी। सीबीआई ने सील कवर में यह रिपोर्ट दाखिल की वहीं, सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक मामले की आज गुरुवार को होने वाली सुनवाई अगले हफ्ते तक के लिए टल गई है।
शीर्ष अदालत अब इस मामले की सुनवाई 18 जुलाई को करेगी। अदालत ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं को केंद्र और एनटीए द्वारा दायर हलफनामों पर अपने जवाब दाखिल करने का भी समय दिया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। पीठ ने गुरुवार को कहा कि मामले के कुछ पक्षकारों को केंद्र और एनटीए द्वारा दायर हलफनामे नहीं मिले हैं और उन्हें बहस से पहले अपने जवाब तैयार करने की जरूरत है। दरअसल केंद्र ने हलफनामे में कहा है कि नीट में स्टूडेंट्स को मिले माक्र्स में इस साल ओवरऑल बढ़ोतरी देखी गई है। खास करके 550 से 720 के रेंज में स्कोर करने वालों की संख्या विभिन्न शहरों और परीक्षा केंद्रों, हर जगह से बढ़ी है। इसका एक कारण सिलेबस का 25 प्रतिशत कम होना भी है। इसलिए किसी तरह के घोटाले की संभावना बेहद कम है।