Breaking News

पाक में आज के उलटफेर से सेना ने बनाई दूरी, बताया- राजनीतिक प्रक्रिया, उधर सुप्रीम कोर्ट ने गठित की स्पेशल बेंच

पाकिस्तान में (In Pakistan) आज के उलटफेर से (Today’s Reversal) सेना ने यह कहते हुए दूरी बनाई (Army Made Distance) कि यह एक राजनीतिक प्रक्रिया है (This is a Political Process) । उधर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्पेशल बेंच का गठन कर दिया है ।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को संविधान के अनुच्छेद पांच के खिलाफ बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर इसे खारिज किया है। वहीं आज के घटनाक्रम से पाक सेना ने दूरी बना ली है। सेना का कहना है कि उसका इन सबसे कोई लेना देना नहीं है। यह एक राजनीतिक प्रक्रिया है।

अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने से नाराज विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। विपक्ष का कहना है कि इमरान खान ने संविधान का उल्लघंन किया है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक स्पेशल बेंच का गठन कर दिया है, वहीं इन घटनाक्रमों के बीच अटॉर्नी जनरल ने इस्तीफा दे दिया है।

विपक्ष के सदस्य जब सदन में पहुंचे तो वे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए, लेकिन प्रस्ताव खारिज होने के बाद उन्होंने फैसले का विरोध किया। विपक्ष को खान को सरकार से बाहर करने के लिए निचले सदन में 342 में से 172 सदस्यों के समर्थन की ज़रूरत है, जबकि उन्होंने दावा किया है कि उनके पास 177 सदस्यों को समर्थन है।

संयुक्त विपक्ष ने आठ मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद मतदान का दिन तय करने को लेकर कई घटनाएं हुईं और तनाव बढ़ा, क्योंकि खान ने दावा किया कि उन्हें विपक्ष के शीर्ष नेताओं के सहयोग से ‘विदेशी साजिश’ के तहत निशाना बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों, खासकर युवाओं से शनिवार को अपील की कि वे उनकी सरकार के खिलाफ कथित रूप से रचे गए ‘‘विदेशी षड्यंत्र’के खिलाफ रविवार को ‘‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ करें।