Breaking News

पाकिस्‍तान को लेकर अमेरिका के रुख में आए बदलाव की वजह है चीन और भारत

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन के फोन का अब इंतजार नहीं कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा है कि वो सुन रहे हैं क‍ि वो उन्‍हें फोन नहीं करेंगे। ये उनका अपना फैसला है, लिहाजा वो उनकी तरफ से आने वाले किसी फोन का इंतजार नहीं कर रहे हैं। अपने आवास पर विदेशी मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में उन्‍होंने अमेरिका से रिश्‍तों में आई गिरावट की वजह भी बताई और अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर भी चर्चा की। इस इंटरव्‍यू में भी वो भारत पर अंगुली उठाने से बाज नहीं आए।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका से संबंधों में आई गिरावट की दो बड़ी वजह बताईं। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका भारत को अपना रणनीतिक साझेदार मानता है इसलिए अमेरिका लगातार पाकिस्‍तान को तवज्‍जो नहीं दे रहा है। इसकी दूसरी वजह उन्‍होंने चीन से बेहतर संबंधों को माना है। इमरान खान ने कहा कि क्‍योंकि उनके संबंध चीन से बेहद पुराने और बेहद मजबूत हैं, इसलिए भी पाकिस्‍तान को ताक पर रखा जा रहा है। उन्‍होंने ये भी कहा कि पाकिस्‍तान हर बार इस बात को कहता रहा है कि राष्‍ट्रपति बाइडन के पाकिस्‍तान से बात न करने के पीछे तकनीकी या फिर दूसरी वजह रही होंगी। लेकिन, ये बातें पाकिस्‍तान की जनता के गले नहीं उतरती हैं। वो इस पर विश्‍वास करने को कतई तैयार भी नहीं है। इमरान ने कहा कि यदि पाकिस्‍तान के साथ फोन पर होने वाली बातचीत और दोनों के बीच सुरक्षा संबंध किसी तरह की रियायत है तो फिर पाकिस्‍तान के पास भी दूसरे विकल्‍प मौजूद हैं, जिनके बारे में वो सोच भी सकता है और उनके साथ जा भी सकता है।