पंजाब में अगले 3 घंटे के दौरान आंधी, तूफान और तेज बारिश होने का अनुमान है। ये अलर्ट नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथार्टी की तरफ से जारी किया गया है। एनडीएमए के अनुसार पंजाब के 14 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
एनडीएमए ने अगले 3 घंटे के दौरान अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, पटियाला, रूपनगर, मोहाली संगरूर, नवांशहर और तरनतारन में मौसम खराब होने की संभावना जताई है। वहीं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बर्फबारी भी संभव है।