पंजाब समेत पूरे भारत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच पंजाब के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह को कोरोना हो गया है। ट्विटर पर अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी साझा करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा, हल्के लक्षणों के साथ मुझे कोविड पॉजिटिव पाया गया है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट करवाएं।
इससे पहले पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पंजाब निर्वाचन कार्यालय की ओर से एक ट्वीट के जरिए इस बात पुष्टि की गई थी। उन्हें उनके घर पर ही आइसोलेट किया गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों मेें चुनावों की तारीख की घोषणा की थी। इसके तहत पंजाब में मतदान 14 फरवरी को होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी राजनीतिक दलों के लिए रैलियों, सभा, रोड शो, साइकिल या बाइक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।