भारत में कोरोना संकट अभी भी बरकरार है. देश में 1.36 लाख लोग अभी भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. पिछले 24 घंटों में 11,610 हजार नए कोरोना केस सामने आए और 100 लोगों की जान चली गई है. बीते दिन 11,833 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं अबतक 90 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते दिन 2.76 लाख लोगों को वैक्सीन लगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 37 हजार हो गए हैं. कुल एक लाख 55 हजार 913 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ छह लाख 44 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 36 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.
17 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं
कोरोना से पिछले 24 घंटों में देश में 100 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. लेकिन देश के 17 राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये 17 राज्य हैं- अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड.
करीब 21 करोड़ कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 16 फरवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20 करोड़ 79 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 6.44 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 17वां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.