दुनिया की कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट्स मंगलवार को अचानक डाउन हो गईं. इनमें फाइनेंशियल टाइम्स, सीएनएन, द न्य यॉर्क टाइम्स और ब्लूमबर्ग न्यूज़ जैसी वेबसाइट्स शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बड़े न्यूज़ वेबसाइट्स सीडीएन (कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क) में आई टेक्निकल खराबी के चलते डाउन हुई हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक पुख्ता तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
रॉयटर्स ने आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के हवाले से जानकारी दी है कि करीब 21000 रेडिट यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने की दिक्कतों को लेकर रिपोर्ट किया. इसके अलावा 2000 से ज्यादा यूज़र्स ने अमेज़न इस्तेमाल करने में हो रही दिक्कतों के बारे में रिपोर्ट किया है. इसका मतलब सिर्फ न्यूज़ वेबसाइट ही नहीं