Breaking News

दुनिया का एक ऐसा देश जहां भिखारी हैं कैशलेस, ई-पेमेंट और QR कोड का करते है इस्तेमाल

आजकल सब काम ऑनलाइन होने लगे।  कैशलेस का जमाना है लेकिन यह बात दुकानदार तक तो ठीक है लेकिन एक देश ऐसा हैं जहां के भिखारी आम जनता की तरह आधुनिक है। चीन में भिखारी दिन-प्रतिदिन आधुनिक हो रहे है। यहां भीख मांगने के लिए ई-पेमेंट और QR कोड का इस्तेमाल किया जाता है।

भिखारी हैं कैशलेस

चीन में आम जनता कई बार  छुट्टे पैसे ना होने का बहाना करते थे, इस वजह से भिखारी ई-वॉलेट का उपयोग कर रहे है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भिखारी QR कोड के साथ एक पेपर लेकर शहर के पर्यटन स्थलों या शॉपिंग मॉल जैसी जगहों पर खड़े रहते हैं क्योंकि ऐसी जगहों पर लोग ज्यादा संख्या में घूमने आते है।

एलिपे और वीचैट वॉलेट ने भिखारियों से साठगांठ कर ली है। भिखारी जैसे ही QR कोड की मदद से पैसे लेते हैं, तो देने वालों का डाटा कंपनियों के पास चला जाता है। ये कंपनियां इस डाटा का इस्तेमाल अपने विज्ञापनों या फिर ऐसे ही किसी फायदे के लिए किया जाता है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस साल की शुरुआत में अपने देश को गरीबी-मुक्त घोषित किया है।