Breaking News

डेरा प्रेमी हत्याकांड में 2 और शूटर होशियारपुर से गिरफ्तार, मदद करने वाला मन्ना भी काबू

कोटकपूरा में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की 10 नवंबर को हुई हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने 2 और शूटरों को गिरफ्तार किया है। DGP पंजाब ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। डीजीपी ने बताया कि डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में 2 और शूटरों को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है। इन शूटरों की पहचान मनप्रीत उर्फ मनी और भूपिंदर उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है।

प्रथम जानकारी के अनुसार सीआई जालंधर, होशियारपुर और फरीदकोट पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान यह गिरफ़्तारी की है। इसके साथ ही पुलिस ने एक अन्य आरोपी बलजीत उर्फ मन्ना को हरियाणा के 3 शूटरों को रसद उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 3 शूटर्स को गिरफ्तार किए थे। शूटर्स ने डेरा प्रेमी पर 60 गोलियां चलाई थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसके पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का दिमाग है। ISI ने रिंदा के जरिए डेरा प्रेमी की हत्या कराई थी। वहीं, हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी। कुछ दिन पहले ही रिंदा और गोल्डी बराड़ ने हाथ मिलाया था।