टी20 वर्ल्ड कप 2021 शुरु होने में अब बहुत कम समय ही रह गया है. 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज UAE में होने जा रहा है. वहीं कई देशों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारत ने अबतक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. इस बार सेलेक्टर्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत टीम को उतारना चाहते हैं, जो मैच जिता सकें. ऐसी टीम जिसमें दमदार बल्लेबाजों की भरभार हो और जो मैच पलटने का दम रखते हों. इसको देखते हुए इस बार 4 ऐसे नए खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सकता है. तो आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो इस बार टी-20 में नजर आ सकते हैं.
पृथ्वी शॉ
टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर मौका दे सकते हैं. ऐसे में पृथ्वी शॉ ओपनिंग में
शिखर धवन का पत्ता काट सकते हैं. शिखर धवन का टी-20 में स्ट्राइक रेट इन दिनों कुछ खास नहीं रहा है. पृथ्वी शॉ इन दिनों दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिसको देखते हुए इस बार उन्हें टी-20 में जगह मिल सकती है.
रोहित शर्मा
टी-20 वर्ल्ड कप टीम की बात करें तो भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह तो पूरी तरह से तय है. पिछले कई साल से शिखर धवन उनका साथ दे रहे हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ की वजह से शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ी हैं. बता दें कि पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे
हैं. एक तरह से उन्होंने इस बेखौफ बल्लेबाजी से अपना दावा काफी मजबूत करते हुए धवन के स्थान को खतरे में डाल दिया है.
सूर्यकुमार यादव
टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह लगभग तय मानी जा रही है. टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सूर्यकुमार यादव नंबर 5 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. टी-20 वर्ल्ड कप
की टीम में सूर्यकुमार यादव अगर नंबर 5 पर खेलते हैं, तो फिर श्रेयस अय्यर की जगह खतरे में है. बता दें कि श्रेयस अय्यर चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं.
चेतन सकारिया
टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में इस बार चेतन सकारिया की एंट्री हो सकती है. चेतन सकारिया के पास गेंदों को दोनों तरफ
स्विंग कराने की काबिलियत है. ऐसे में ये गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से पत्ता काट सकता है. बता दें कि आईपीएल 2021 में अच्छे प्रदर्शन के बाद चेतन सकारिया को भारतीय टीम में जगह मिली थी.
वरुण चक्रवर्ती
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. भारत के पास वरुण चक्रवर्ती के रूप में एक मिस्ट्री स्पिनर हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप से युजवेंद्र चहल का पत्ता काट सकते हैं. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सात तरह से गेंद फेंकने में माहिर है. इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर
शामिल है. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैच में 2 विकेट लिए हैं. वहीं, 21 IPL मैचों में उनके नाम 25 विकेट हैं.