उत्तर-पूर्वी जर्मनी (Germany) में एक सूअर प्रजनन केंद्र (Pig Breeding Center) में आग (Fire) लगने से 55,000 से पशु मारे गए. सूअर प्रजनन केंद्र के संचालक ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
मंगलवार को सुअर केंद्र में लगी आग
संचालक के प्रवक्ता ने जर्मन न्यूज एजेंसी डीपीए को बताया कि उत्तर-पूर्वी जर्मनी (Germany) के अल्ट टेलिन में उसका यह सेंटर बना है. मंगलवार को इस सेंटर में अचानक आग लग गई और जल्दी ही यह केंद्र के सभी हिस्सों में फैल गई. आग (Fire) की लपटें फैलते हुए धीरे-धीरे पशुओं के बाड़े तक पहुंच गई.
55 हजार से ज्यादा सुअर मारे गए
उन्होंने बताया कि इस घटना में केंद्र में मौजूद 55 हजार से ज्यादा सूअरों की मौत हो गई. वहीं 1300 जानवरों को मरने से बचा लिया गया. यह केंद्र जर्मनी के सबसे बड़े सूअर प्रजनन केंद्रों (Pig Breeding Center) में से एक है. इस घटना के विरोध में बुधवार को लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी ‘पशुओं पर अत्याचार बंद करो’ जैसे नारे लगा रहे थे.