Breaking News

जब सीएम साहब का खाना हुआ ठंडा तो डीएम ने कर दी बड़ी कार्रवाई…प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप

ये होता है असली VIP कल्चर जब मुख्यमंत्री को पैक करा के दिया हुआ खाना ठंडा हो जाए और उसके लिए सरकारी खाद्य अधिकारी को निलंबित कर दिया जाए. क्या ऐसे होता है वीआईपी कल्चर का खात्मा?सीएम शिवराज सिंह चौहान कुछ दिन पहले इंदौर के दौरे पर थे। इंदौर दौरे के दौरान सीएम निर्धारित समय से लेट पहुंचे थे। साथ ही मौसम भी खराब था। इसलिए उन्हें सड़क मार्ग से भोपाल लौटना पड़ा था। देर होने की वजह से सीएम ने गाड़ी में खाना रखने के आदेश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक ने सीएम के लिए खाना पैक करवाया था।

ये होता है असली VIP कल्चर जब मुख्यमंत्री को पैक करा के दिया हुआ खाना ठंडा हो जाए और उसके लिए सरकारी खाद्य अधिकारी को निलंबित कर दिया जाए. क्या ऐसे होता है वीआईपी कल्चर का खात्मा?सीएम शिवराज सिंह चौहान कुछ दिन पहले इंदौर के दौरे पर थे। इंदौर दौरे के दौरान सीएम निर्धारित समय से लेट पहुंचे थे। साथ ही मौसम भी खराब था। इसलिए उन्हें सड़क मार्ग से भोपाल लौटना पड़ा था। देर होने की वजह से सीएम ने गाड़ी में खाना रखने के आदेश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक ने सीएम के लिए खाना पैक करवाया था।

खाद्य अधिकारी ने शाम 6 बजे ही खाना पैक करवा दिया। सीएम रात 9 बजे इंदौर से निकले और पैक किया हुआ खाना ठंडा हो गया और रोटियां हार्ड हो गई थीं। इस पर सीएम नाराज हो गए। खाना बिलकुल ठंडा था। साथ ही रोटियां ठंडी और सूख चुकी थी। इसके बाद सीएम ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी। इंदौर कलेक्टर ने सीएम की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। यह खत्म करने आए है थे वीआईपी कल्चर को !… अरे 6 बजे पैक करवाया खाना 9 बजे बाद खाओगे तो ठंडा तो होगा ही. ओर खाद्य निरीक्षक क्या आपका नोकर है जो आपको गर्म खाना खिलाने की गारंटी देकर सरकारी नोकरी हासिल किया है ? ये क्या उसके ड्यूटी मैनुअल में लिखा है ? चार गाड़ी पर लाल बत्ती हटाने से ये लोग सोचते है कि VIP कल्चर हट जाएगा. सामंती मानसिकता आपके दिमाग में है वो कहा से हटेगी ? सच तो यह है कि गोरे अंग्रेज चले गए है और काले अंग्रेज सत्त्तासीन हो गए हैं।