दिल्ली में भी एक कथित चोर को तालिबानी सजा दिए जाने का मामला सामने आया है. जहां गुरुवार की सुबह चोरी के आरोप में एक युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. उसी दौरान तेज बारिश आ गई और पिटाई करने वालों ने उस शख्स को बारिश में पेड़ से बंधा ही छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए. युवक वहां बंधा तड़पता रहा और कुछ देर बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई. यह वारदात आउटर दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की है. जहां आई ब्लॉक में चोरी के आरोप में एक युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. जब आरोपी युवक को पेड़ से बांधकर पी रहे थे, तभी तेज बारिश आ गई. पिटाई करने वाले लोग उस युवक को वहीं बंधा हुआ छोड़कर फरार हो गए.
युवक घायल अवस्था में पेड़ से बंधा रहा. कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया. वो तड़पता रहा और आखिरकार कुछ देर बाद उस युवक की मौत हो गई. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद कर लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक चोरी के आरोप में मारे गए इस शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए हैं. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी और उनके डीवीआर भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. फिलहाल चोर की शिनाख्त नहीं हो पाई है.