शुक्रवार को खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और दूसरी एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के इशारे पर किसान आंदोलन (Farmer’s Protest) में हिंसा भड़काई जा सकती है और साथ ही तोड़फोड़ भी की जा सकती है।
दिल्ली में अलर्ट
आज 26 जून को किसान प्रदर्शनकारी देशभर में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं। ऑफिसियल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसी ने एक पत्र भेजकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है।
तीन मेट्रो स्टेशन आज रहेंगे बंद
किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर आज दिल्ली में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि प्रदर्शनकारी मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर हमला कर सकते हैं। इसी कारण दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। जिनमें मेट्रो स्टेशन विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस और विधान सभा स्टेशन बंद हैं। ज्ञात हो किसानों के कई संगठन दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे प्रोटेस्ट में आज शामिल हो सकते हैं। उपद्रव और तोड़फोड़ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कृषि मंत्री ने की ये अपील
किसान प्रदर्शनकारियों से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपील की है कि वो अपना आंदोलन खत्म कर दें। उन्होंने कहा नए कृषि कानून किसानों के भले के लिए हैं। ज्ञात हो कि किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने के मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से दखल देने की मांग भी की है और केंद्र सरकार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है।