रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो (stunt based reality show)खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। रोहित (Rohit)का ये जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो को इसके फाइनलिस्ट (finalist)मिल चुके हैं, जिन्होंने एक-दूसरे को मात देने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। अब सभी खिलाड़ी शूटिंग के लिए रोमानिया निकल चुके हैं। वहीं, शो को लेकर अब कुछ न कुछ अपडेट सामने आ रही है। ऐसे में अब खतरों के खिलाड़ी 14 की कंटेस्टेंट अदिति शर्मा, रोहित शेट्टी के शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अदिति ने इसी बीच अब अपनी डाइट को लेकर खुलासा किया और कुछ ऐसा बताया, जिसे सुनकर आप भी हैरान होने वाले हैं।
KKK14 को लेकर नर्वस हैं अदिति
“रब से है दुआ” स्टार अदिति शर्मा “खतरों के खिलाड़ी 14” में अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ईटाइम्स टीवी के साथ एक खास इंटरव्यू में अदिति ने बताया कि वो इस शो को लेकर बात की। साथ ही इस शो में जाने के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी बताया। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की और इसमें शामिल होने पर अपने परिवार के रिएक्शन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं थोड़ी नर्वस हूं, लेकिन शो को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मुझे अभी भी डर है कि पता नहीं, एक बार जब मैं स्टंट करना शुरू कर देती हूं, तो मुझे अपने डर के बारे में पता चल जाएगा, क्योंकि रोजमर्रा की जिंदगी में हमें ऐसे स्टंट करने को नहीं मिलते हैं, मेरी मां और पिताजी बहुत सपोटिव हैं और खुश हैं। उन्होंने क्लियर कहा है कि जीत के आओ हम तुम्हारा विजय भव तिलक भी करेंगे, जाओ जंग जीत के आओ।’
एक्सरसाइज पर करी खुलकर बात
अदिति शर्मा ने इसी इंटरव्यू में अपने टफ वेट लॉस ट्रेनिंग के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया, ‘मैं वेट ट्रेनिंग कर रही हूं, लेकिन खतरों के खिलाड़ी के लिए, मैंने इसे और भी ज्यादा टफ कर दिया था। मैं एमएमए, कैलिस्थेनिक्स भी कर रही हूं। मैं हर दिन अलग-अलग तरह का वर्कआउट और क्लास कर रही हूं ताकि मैं अलग-अलग तकनीक सीख सकूं। मेरा मानना है कि कोई ना कोई चीज कहीं ना कहीं जरूर काम आती है।’
6 महीनों से रोटी नहीं खाई
अदिति ने अपनी डाइट को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने कार्ब्स को बहुत कम कर दिया है। मुझे पता है कि कार्ब्स आपको बहुत अधिक ऊर्जा देते हैं, लेकिन साथ ही प्रोटीन मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है इसलिए मैं अधिक प्रोटीन ले रही हूं। मैं कोई जंक फूड या फैट नहीं ले रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो, मैंने काफी लंबे समय से रोटी और चावल नहीं खाया है। मुझे लगता है कि पिछले 6 महीनों से मैंने रोटी नहीं खाई है, लेकिन मैं पनीर और दाल खाने की कोशिश करती हूं दाल से परहेज न करें क्योंकि यह बहुत सारा प्रोटीन देती है। ये सब है, कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।’