कौन बनेगा करोड़पति (KBC)13: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) 23 अगस्त को अपने 13वें सीजन के साथ टीवी पर शुरू होने जा रहा है एक बार फिर दर्शको को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को होस्ट करते हुए नजर आएंगे, वही बात की जाये शो के नवीनतम प्रोमे में एक प्रभावशाली वैज्ञानिक ज्ञानराज (Gyaanraj) से मिलवाया गया है, जो शो के पहले प्रतियोगी होंगे जो की कौन बनेगा करोड़ पति 13 का आगाज होगा।
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ के ज्ञानराज के परिचय के अनुसार वह एक वैज्ञानिक टीम का हिस्सा है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सलाहकार के रूप में काम करते हैं। अपनी उच्च योग्यता के बावजूद ज्ञानराज ग्रामीण झारखंड के एक स्कूल में बच्चो को साइंस टीचर के रूप में पढ़ना जो की उन्होंने खोद विडो के माद्यम से बताया है
वही ज्ञानराज अपने वीडियो में वह बताते हैं कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चों को रोबोटिक्स और ड्रोन के बारे में सिखाते हैं। उन्होंने कहा, वह अपने जीवन को आमिर खान की फिल्म ‘3 Idiots’ के रैंचो के समान मानते हैं, और बच्चो को नई तकनीक सीखना काफी पसंद करते है
आपको बता दे की 23 अगस्त को केबीसी 13 का प्रीमियर के साथ आगाज हो गया है इस सीजन में फास्टेस्ट फिंगर को बदलकर फर्स्ट ट्रिपल टेस्ट किया गया है। अब कंटेस्टेंट को तीन प्रश्नों का सहीं जवाब देना होगा, तब जाकर वो कौन बनेगा करोड़ पति के हॉट सीट तक पहुंच पाएंगे
बता दे की कौन बनेगा करोड़पति 13 को सोनी एंटरटेनमेंट पर हमेसा से ही देखा जाता है लेकिन इस बार शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से होगा। वहीं ऑनलाइन सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है अब देखने वाली बात होगी इस सीजन में हमें कितने करोड़ पति बनते हुए दिखाई देते है.
कौन बनेगा करोड़पति 13 शुरुवात से ही लोग काफी पसदं करते है साथ में इस शो ने कई लोगो की जिंदगी बदल कर रख दिया, और कितनो के सपने सच हुए, अब पता चलेगा की इस सीजन में कौन नया करोड़ पति देखने को मिलता है.