कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आज वेद मंदिर आश्रम से अपनी विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के लिए दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दोनों एंबुलेंस स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने विधायक निधि से दी हैं जिसकी कुल लागत करीब 22 लाख बताई जा रही है. वहीं, एंबुलेंस मिलने से क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ मिलेगा.
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इस अवसर पर कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लालढांग एवं फेरूपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ये एंबुलेंस खड़ी रहेंगी. एंबुलेंस की जिसकी जरूरत पड़ेगी वह फोन कर मंगा सकता है. जिससे लोगों को फटकना नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि इससे जनता को काफी मदद मिलेगी और समय भी बचेगा. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसके झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में काफी समय से एंबुलेंस की आवश्यकता थी, जिसकी पूर्ति यह दोनों एंबुलेंस करेंगी. आने वाले समय में हमारे द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की और अधिक सुविधा दी जा सके.