Breaking News

कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमन को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

सीबीआई ने कल देर रात पूछताछ के बाद चल रहे वीजा भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम के करीबी सहयोगी एस. भास्कर रमन को गिरफ्तार किया।

मैंने तो गिनना छोड़ दिया है

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर 17 मई को सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई ने कथित तौर पर अवैध लाभ हासिल करने के मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे शुरू हुई इस छापेमारी में कार्ति के दिल्ली और मुंबई सहित 9 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

सीबीआई की इस छापेमारी को लेकर कार्ति चिदंबरम ने ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा कि “अब तो मैं गिनती भी भूल गया हूं, यह कितनी बार हुआ है? एक रिकॉर्ड तो होना चाहिए।” वहीं कार्ति के पिता पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा कि ‘आज सुबह, सीबीआई की एक टीम ने चेन्नई में मेरे आवास और दिल्ली में मेरे आधिकारिक आवास की तलाशी ली। टीम ने मुझे एक प्राथमिकी दिखाई, जिसमें मेरा नाम आरोपी के तौर पर नहीं है।’