अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास मौजूद एक स्कूल आज मंगलवार को तीन धमाकों से दहल उठा. ये धमाके काबुल के पास अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. काबुल पुलिस के मुताबिक धमाके काबुल के शिया हजारा बहुल इलाके में हुए हैं.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी राज कायम होने के बाद वहां के हालात बदतर बने हुए हैं. खाने-पीने की चीजों सहित अफगानिस्तान में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. इन मुसीबतों के बीच वहां धमाकों के मामले भी सामने आते रहते हैं. इससे पहले 14 नवंबर 2021 को काबुल के शिया बहुल इलाके में धमाका हुआ था. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे.
तालिबानी कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट के पास हुए थे धमाके
बता दें कि अफगानिस्तान में इस वक्त तालिबान का शासन है. तालिबान के देश पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास तीन धमाके हुए थे. इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. 120 से अधिक लोग घायल हुए थे. मरने वालों में 13 अमेरिकी कमांडो भी थे. एक धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ था, जबकि दूसरा एयरपोर्ट के पास बने बैरन होटल के नजदीक हुआ था. इसी होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे.